Home Breaking News अफसरों को रास नहीं आ रहा सरकारी बंगला,जिल्हा मुख्यालय को बनाया आवास

अफसरों को रास नहीं आ रहा सरकारी बंगला,जिल्हा मुख्यालय को बनाया आवास

326
0

अफसरों को रास नही आ रहा सरकारी बंगला, जिला मुख्यालय पर बनाया आवास
—————————————-

करोड़ की रूपयें बना सरकारी भवन,बिना उपयोग के हो रहा खंडहर
—————————————

छिंदवाडा:-मोहखेड तहसील में सरकारी राशि का दुरुपयोग आम बात हो गयी है. कोई देखने और पूछने वाला भी नहीं है. अधिकारी अपने मन से काम कर रहे हैं. अधिकारी जहां मन बन रहा है करोड़ों रुपये का भवन बना दे रहे हैं, लेकिन इन भवनों का उपयोग नहीं हो रहा है. यहां के विधायक और सांसद भी इस मामले में मुंह मोड़े हुए हैं. करोड़ों रुपये से सरकारी भवन जो बनने के बाद एक दिन भी उपयोग नहीं हुआ. अब खंडहर होने लगा है.
ग्राम पंचायत मऊ सटे कुछ सरकारी भवनों की जांच पड़ताल की. किस कदर यहां सरकारी राशि की लूट हुई है. इसका उदाहरण नजदीक में देखा जा सकता है. जब तहसील से सटे गांव और मुहल्ले में करोड़ों रुपये का भवन खंडहर हो रहा है, तो इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि मोहखेड तहसील के दूरस्थ गांवों की क्या स्थिति होगी. हम बात कर रहे हैं तहसीलदार समेत राजस्व अधिकारी के सरकारी भवन की.मोहखेड तहसील से सटी ग्राम पंचायत मऊ में तहसीलदार समेत अन्य तीन राजस्व अधिकारी के लिए भवन बना है. यह भवन बनकर तैयार है. बीते 6-7 साल पहले यह भवन बन गया था, लेकिन अभी तक इसका उपयोग नहीं हो रहा है. देखरेख के आभाव में अब यह भवन बेकार होने लगा है. अगर इस भवन का जल्द उपयोग नहीं हुआ, तो यह आने वाले एक-दो सालों में खंडहर हो जायेगा, क्योंकि इस सरकारी भवन से सामानों की चोरी आम

राजस्व और समेत ज्यादातर अधिकारी-कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय बनाया निवास
—————————————-

मोहखेड तहसील के अफसरों को सरकारी बंगले रास नहीं आ रहे हैं। क्षेत्र के ये अफसर सरकारी बंगलों में रहने को तैयार नहीं है। स्थिति यह है कि सरकारी मकान होने के बाद भी उसमें ताला लगा है और अफसर जिला मुख्यालय में किराये एंव निजी आवास में आशियाना बनाकर निवास कर रहे हैं। अफसरों की इस मनमर्जी के कारण लाखों रुपये की लागत से बने सरकारी आवास का उपयोग नहीं होने से खंडहर में तब्दील हो रहे हैं। तहसील क्षेत्र की तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के अन्य अफसरों के लिए सरकारी क्र्वाटर बनाए गए हैं। इन क्वार्टर में एक भी अफसर रहने को तैयार नहीं है।

सरकारी बंगलों से इन अफसरों ने मोड़ा मुंह
—————————————-

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि तहसीलदार मोहखेड के लिए ब्लॉक मुख्यालय में सरकारी बंगला बना है, लेकिन वे सात किलोमीटर 30 किलोमीटर स्थित जिला मुख्यालय के आवास में निवास कर रही हैं। तहसीलदार के अलावा राजस्व विभाग के अन्य अफसर जैसे आरआई व पटवारी भी निजी जिला मुख्यालय के आवास में आशियाना बनाए हुए हैं।

नागरिक बोले-सरकारी बंगले में रुके तो आमजन को हो लाभ
—————————————-

ब्लॉक मुख्यालय में काम लेकर आने वाले दूरदराज के नागरिकों ने बताया कि कई बार बस जल्दी आ जाती है तो सुबह ही मोहखेड पहुंच जाते हैं। ऐसे में अफसरों के छिंदवाडा में होने के कारण उन्हे कार्यालय में आने का इंतजार करना पड़ता है। सरकारी अफसर ब्लॉक मुख्यालय स्थित सरकारी आवास में रहें तो आमजन कभी भी अपनी समस्या उनको बता सके.
—————————————-
इनका कहना

सभी अधिकारियों के रहने के लिए तहसील मुख्यालय पर सरकारी आवास का निर्माण किया गया है.किंतु कोई भी अधिकारी यह नही रहते है.इस सबंध में कई बार जिले के उच्च अधिकारियों को मेरे द्वारा शिकायत की गई.किंतु इस ओर कोई जिले के मुखिया के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जाता है.

मदन साहू,जिला पंचायत सदस्य मोहखेड
————————————–

कलेक्टर साहब को सख्ती से इसका पालन करतें हुए सबंधित सभी अधिकारी-कर्मचारियों के अपडाउन पर अंकुश लगाना चाहिए. जिन अधिकारियो के रहने के लिए सरकारी आवास बने है.उसमे़ रहने के उन्हें दिशा निर्देश देवे.जिससे मुख्यालय पर बने सरकारी आवास का उपयोग हो सके और इनके रहने से जनता ओ भी इसका लाभ मिलेगा.

रामकृष्ण माटे,अध्यक्ष
ब्लॉक कांग्रेस कमेठी मोहखेड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here