Home महाराष्ट्र महाराष्ट्र सरकार के विरोध मे विश्व हिंदू परिषद मैदान मे

महाराष्ट्र सरकार के विरोध मे विश्व हिंदू परिषद मैदान मे

322
0

छिन्दवाड़ा सौसर
आकाश वानखेड़े रिपोर्ट
#विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखन्ड सौसर, जिला छिन्दवाडा.

*महाराष्ट्र पुलिस द्वारा Rभारत तथा अर्नब गोस्वामी के साथ बर्बरता पुर्ण व्यवहार करने के विरोध मे VHP , बजरंग दल व हिन्दू संगठनों सौसर जिला छिंदवाड़ा द्वारा राष्ट्रपति के नाम सौपा गया ज्ञापन*

*भारत के लोकतंत्र मे पत्रकारिता को आजादी के अभिव्यक्ति के लीये चौथा स्तंभ माना गया है,किंतु महाराष्ट्र शासन के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला एवं लोकतंत्र की हत्या का विरोध करते हुये सौसर नगर के VHP बजरंग दल एवं समस्त हिन्दूवादी संगठनों द्वारा भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौपकर महाराष्ट्र शासन के विरुद्ध समुचित कार्यवाही करने की मांग की गई ।

इस ज्ञापन सौपने के लीये पंकज लोनारे -सौसर प्रखंड संयोजक VHP,अमित पाल – प्रखंड संयोजक बजरंग दल,गोलुजी सेवतकर – सौसर नगर संयोजक बजरंग दल,धिरज राजपूत – करणी सेना अध्यक्ष,एड.निरज पूरी,कैलाश सिंह,पवन बोडखे,चिन्मय लोखंडे,दर्शन झाडे,दर्शन खंडाइत,राहुल सेवतकर,गनेश प्रजापति,गजेन्द्र कोल्हे, आदित्य दवंडे उपस्थित रहे ।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here