Home राजकीय अखण्ड टाइम्स वरिष्ठ पत्रकार अर्नव के समर्थन में एकजुट हुये जिले के...

अखण्ड टाइम्स वरिष्ठ पत्रकार अर्नव के समर्थन में एकजुट हुये जिले के मीडियाकर्मी

321
0

राज्यपाल प्रधानमंत्री सहित प्रेस काऊसिग को सोपा ज्ञापन..!!!

 

*छिंदवाड़ा* – दिनांक 05 नवंबर दिन गुरूवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल, प्रधानमंत्री एवं प्रेस काउंसिल के नाम जिले के मीडिया ने आर भारत के एडिटर इन चीफ अर्नव गोस्वामी के नेतृत्व में एकजुटता दिखाते हुये और महाराष्ट्र पुलिस द्वारा जिस तरह से अर्नव गोस्वामी को उनके निवास से गिरफतार किया गया और उनकेे साथ किये गये अभद्र व्यवहार एवं महाराष्ट्र शासन द्वारा प्रेस की अभिव्यक्ति पर किये जा रहे प्रहार की एक स्वर में निन्दा करते हुये महाराष्ट्र सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की एवं दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग की । इस अवसर पर संजय भारद्धाज, दीपक कोल्हे, कृष्ण कुमार भट्ट, मनोज चन्द्रवंशी, अमन डेहरिया, उषा राउत, संतोष कुमार बाथरी, राजेन्द्र गोनेकर, दिनेश बर्मन, कन्हैया विश्वकर्मा, दीनू डोंगरे, करण विश्वकर्मा, राजेन्द्र झोड़, शंकर मोहोड़, राजेश तांत्रिक, अखिलेश राजपूत, राजकुमार सोनी, निक्की सोनी, बिन्देश करपे, प्रकाश जायसवाल, रितेश राय, मुकेश सोनी, आशीष मालवी, विक्की मण्डराह, रविशंकर पहाड़े सहित अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here