Home सामाजिक संत्रा खाये कोरोना भगाए

संत्रा खाये कोरोना भगाए

372
0

पत्रकार राजू बनाईत….!! सौसर

*कोरोना से पुरा विश्वव लड़ रहा है हम सभी ने कोरोना के कारण बहुत कुछ सहा है जो किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि ऐसे भी दिन आएंगे व्यापारियों ने अपने व्यवसाय बंद रखें किसानों के माल खेत में ही सड़ गए मार्केट तक नहीं पहुंच पाए सब को सब कुछ मालूम है हमने क्या-क्या सहा है अभी भी हम समय के रहते अगर जाग जाए तो फिर से लॉक डाउन करने की नौबत नहीं आएगी ठंडी के कारण कोरोना का असर कई जगह पर बढ़ रहा है यूरोप जैसे देशों में फिर से लॉक डाउन करना पड़ा ऐसी मुसीबत हमारे देश पर ना आए* *इसलिए हमें शासन के निर्देशों का पालन करते हुए अपनी युमीलिटी बढ़ाने के लिए संतरे का सेवन ज्यादा से ज्यादा मात्रा में करना चाहिए संतरे में विटामिन सी अधिक मात्रा में पाई जाती है वही देखा गया कि सौसर मोहगांव क्षेत्र के संतरे में विटामिन सी की मात्रा अधिक पाई जाती है वैसे तो देसी संतरे के लिए पूरे भारत भर में नागपुर महाराष्ट्र प्रसिद्ध है जहां का संतरा कई देशों में जाता है इसकी अधिक से अधिक मांग होती है*
*मोहगाव क्षेत्र के कुछ किसानों को कोरोना के लक्षण होने पर उनके द्वारा यूट्यूब पर देखा और प्रैक्टिकल किया गया उनहोंने एक दिन में 25 संतरा खाकर 10 दिन में बिना दवा के स्वस्थ हो गए ऐसा ही हम सभी अपनी युमिलिटी बढ़ाने के लिए संतरे का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें*
*वही संतरा उत्पादन अध्यक्ष दिपकजी कुराडे मोहगांव सौसर इनका कहना है कि हमारे देश में सभी लोग संतरा खाना चालू कर दे तो हम जल्दी से जल्दी कोरोना को हरा सकते हैं वही संतरे में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाई जाती है*
*तथा संतरे के सिल्के में अल्कोहल की मात्रा होने से देसी सेनीटाइजर का भी काम होता है इसके सिल्के को हाथ पर निचोड़ कर सैनिटाइजर के रूप में यूज कर सकते हैं जिससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होता बाजारों में ऐसे कई सेनीटाइजर है जिससे कई प्रकार के साइड इफेक्ट होने के चांसेस बने रहते हैं*
*तथा संतरे के छिलके का पाउडर बनाकर हम नहाने के पानी में डालकर नहाते हैं तो हमें किसी भी प्रकार की कोई बीमारी छू नहीं सकती वही बालों में लगाने से बालों की सभी समस्या दूर होती है*
*तो आइए हम सभी संतरे का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें एवं अपनी यूमिलीटी बढ़ाएं और कोरोना को जल्दी से जल्दी भगाने में अपना सहयोग करें!*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here