Home राजकीय बोगस पटवारी हटाओ पर्दशन.

बोगस पटवारी हटाओ पर्दशन.

452
0

मोहखेड 

पटवारी व सचिव ने बीपीएल सर्वे सूची में पात्र परिवारों को किया अपात्र,गुस्साए ग्रामीणो ने किया धरना प्रदर्शन

5 घंटे तक चली हड़ताल,पुनः सर्वे के बाद पात्रो के नाम जोड़ने एंव दोषी पटवारी एंव सचिव पर कार्यवाही किए जाने के आश्वासन के तोडी हड़ताल

 

मोहखेड विकासखंड मुख्यालय की ग्राम पंचायत मोहखेड में विगत माह हुए बीपीएल सर्वे में तत्कालीन सचिव एंव पटवारी की लापरवाही से पात्र परिवारों को अपात्र घोषित किए जाने से गुस्साए सरपंच शयामू साहू ने सैंकडो ग्रामीणो के साथ नेतृत्व करते हुए मोहखेड तहसील कार्यालय के एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन एंव गरीबो को नाम जोड़ने को लेकर भूख हड़ताल की गई.5 घंटे धूप प्यास में तड़पती रहे महिला-पुरूष एंव नन्हे बच्चों कोई सूध लेने नही पहुचने पर मीडियाकर्मियों ने इस मामले पर एसडीएम और कलेक्टर से फोन जनता के दर्दभरी दास्ता को लेकर बातचीत किए जाने के तहसीलदार मीना दशरिया समेत पूरा अमला पंडाल पर पहुचकर ग्रामीणो की मांग पर एक सप्ताह की भीतर पूरी पंचायत का पून:सर्वे एंव दोषी पाये जाने वाले पटवारी एंव सचिव पर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन के बाद ग्रामीणो ने हड़ताल को स्थगित की गई.उक्त घटनाक्रम हड़ताल समाप्त करने पहुचे अमले मोहखेड तहसीलदार की जगह मोहखेड सीईओ दंडाधिकारी बनकर हड़ताल को समाप्त करवाई.मौजूद तहसीलदार ने सिर्फ अपनी औपचारिकता निभाते दिखी.वही उधर स्थानीय भाजपा-कांग्रेस के नेताओ ने हड़ताल बैंठी जनता से दूरी बनाकर पटवारी और सचिव के संरक्षण में दिखाई दिए.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here