*सबकी योजना सबका विकास जन अभियान में समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश*
*आकाश वानखेड़े
रिपोर्ट छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा।* मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश ने सबकी योजना सबका विकास जन अभियान के अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 की ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण के लिये कैलेंडर निर्धारित कर समय सीमा में आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। ये निर्देश सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और म.प्र.राज्य आजीविका मिशन के परियोजना प्रबंधकों को दिये गये हैं।