सौसर , रिपोर्ट
आकाश वानखेड़े
विधायक के नेतॄत्व मे सौपा ज्ञापन मांग पूरी नही होने पर होगा आन्दोलन छीन्दवाडा पीपला नगर—- नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर पीपला नगर कांग्रेस के तत्वावधान मे झेञीय विधायक विजय रेवनाथ चौरे ने एक लिखित ज्ञापन पीपला नगर के नगर परिषद सी एमओ को सौपा जिसमे नगर की मुख्य समस्या लगभग 160 गरीब परिवार 4 माह से राशन मिलने से वंचित है वही विधवा पेंशन वालो को पेनशन नही मिल रही है वाडॆ नम्बर 7 मे नाली का गन्दा पानी रोड पर बह रहा है मेन बाजार मे लगाई गई स्टीट लाईट महीनों से बन्द है जिसे लेकर नगर परिषद के सी एम ओ को अवगत कराया गया ईन मांगो के निराकरण करने हेतु सी एम ओ ने 8 दिन का समय मांगा वही विधायक ने 10 दिन का समय देते हुए मांगो का निराकरण नही होने पर चक्का जाम करने तक की बात कही जिसपर नगरवासियों ने अपनी सहमति जताई वही सी एम ओ ने कहा कि अब नगर वासियो को पतिदिन पीने का पानी उपलब्ध कराया जायेगा ज्ञापन सौंपते समय नगरवासियों सहित नगर कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश चौधरी पूवॆ कृषि मण्डी अध्यक्ष अशोक चौधरी देवेन्द्र कोचे भीमराव नागदवने रामदयाल पप्पी बिसेन अशोक ईगोले तुकाराम कडू लझ्मण भालेराव राजेश गोयदानी विनोद सालबरडे पंकज गोयदानी राजू चौधरी किशोर डोगरे वसन्ता चौधरी गुडु पटेल चौधरी सहित महिलाये उपस्थित थी ।।