सौसर रिपोर्ट
आकाश वानखेड़े रंगारी
वाहनो के परीवहन को लेकर भिलापार के ग्रामवासी करेंगे चक्काजाम आंदोलन ….. परीवहन को वैरागढ से सवरणी भिदौनी सडक से महाराष्ट तक परीवहन हो …आनंद ठाकरे।
सौसर विकास खंड के ग्राम भिलापार के ग्रामवासी गाव के अंदर से जो बडे वाहनो का परीवहन बडे मात्रा मे हो रहा है उससे नाराज होकर पुरे गाव के युवाने सडक पर आकर शनीवार शाम सात बजे चक्का जाम कर रहे थे । युवाओने मुझे घटना स्थल पर बुलाया पर मैने चक्का जाम न करते हुए शासन प्रशासन को एक बार समय देणे को कहा ईस पर ग्रामवासी योने सहमती दि और 15 डिसेंबर तक निराकरण नही हुवा तो चक्का जाम करणे का फैसला लिया गया।
विदित हो की ,भिलापार यह पुराणा गाव है गाव अंदर से रोड है परंतु भिलापार गाव से जो बडी गाडीया जैसे रेत के डंपर, बडी बसे ,और टैक्स बचाने के बहाने लोडेड बडे गाडीयो का परीवहन भी जारी है।लेकीन बडी गाडीया केवल सिंगल निकलती है वह भी बडे मुश्कील से ।क्योकी गाव के अदंर पुराणे जमाने का ही रास्ता जिससे गाव के लोग अपने खेती किसानी के लीए ही उपयोग करते थे उसी रोड को लोक निर्माण विभाग ने अपना रोड बना लिया परंतु विभाग ने यह तक नही सोचा की ईस रोड से जब परीवहन होगा तो गाडीया का परीवहन कैसे होगा ।लोक निर्मान विभाग ने वैरागड से भिलापार गाव के सिमा तक बडी सडक तो बना दी पर गाव के अदंर से बैलगाडी की ही सडक है जो किसान अपनी खेती के लिए उपयोग मे लाते थे। जिससे रोड किनारे बसे घर भी क्षतीग्रस्त हुये और एक्सीडेंट भी हुए है। और भवीष्य मे भयानक बडी दुर्घटना होगी जिसका जिम्मेदार शासण प्रशासन होगा। ग्रामवासीयो के बैठक से मा.तहसीलदार महोदय मैने संपर्क कीय परंतु व्यस्त होने से बात नही हूई।
ग्रामवासीयोने प्रशासन अर्थात कलेक्टर महोदय, अनुविभागीय अधिकारी सौसर को भी लिखीत मे आवेदन दिया परंतु आज तक निराकरण नही हुवा है।
भाजपा के प्रदेश कार्यसमीती सदस्य आनंद ठाकरे के उपस्थीती मे ग्रामवासीयोने निर्णय लिया कि ,1) आज चक्का जाम आंदोलन स्थगीत हो।
2) शासन प्रशासन परीवहन के लिए बायपास रोड का निर्माण करे या वैरागड से भिलापार बडे वाहनो के परीवहन को प्रतीबंधीत करे। और बडे वाहनो का परीवहन वैरागड से सवरणी-भिदौनी होते हूए महाराष्ट सिमा मे डायवर्ट करे। क्योकी वैरागड से महाराष्ट सिमा तक भिलापार होते हुए भी सडक बनी परंतु भिलापार के अंदर से बडे वाहनो के परीवहन से भयानक खतरे के कारण बडे वाहनो परीवहन तत्काल बंद करके ईस परीवहन को बैरागड से सवरणी भिदौनी सडक से डायवर्ट करे।
ऐसा नही होने पर दिनांक 15/12/2020 को पुरा गाव रोड पर चक्का जाम आंदोलन करेगें ।परंतु भाजपा नेता आनंद ठाकरे ने विश्वास दिलाया की ,मा कलेक्टर महोदय और लोक निर्माण मंत्री से मिलकर सडक डायवर्ट करणे कि मांग करुगा।
बैठक मे मुख्य उपस्थीती
आनंद ठाकरे
समस्त ग्रामवासी भिलापार।