Home राजकीय उमरानाला-सावरीबाजार पर सड़क निर्माण से उड़ रही धूल, लोग हो रहे परेशान

उमरानाला-सावरीबाजार पर सड़क निर्माण से उड़ रही धूल, लोग हो रहे परेशान

304
0

 

 

मोहखेड  :उमरानाला से सावरीबाजार पर सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य में लगे ठेका कंपनी द्वारा लोगों की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, इससे एक ओर जहां लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं धूल के कारण दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रशासन द्वारा ठेका कंपनी को सड़क पर पानी छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है। इससे कोचिंग जाने वाले छात्र-छात्राओं, अधिकारी-कर्मचारी और आम नागरिकों एवं इस मार्ग के किनारे निवासरत ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस मार्ग से कोचिंग विधार्थी उमरानाला आना-जाना करते हैं। धूलके कारण छात्रों को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि ग्राम मऊ का एक ग्रामीण समेत कुछ बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गए थे, इन्हें हल्की चोटें आयी थी।
—————————————-
सड़क किनारे निवासरत लोगों का जीना दूभर-

उमरानाला से लेकर मोहखेड तक सड़क किनारे बहुत से लोग निवासरत हैं। सड़क किनारे खेडी,मऊ सड़क किनारे बसा हुआ है सड़क से उडऩे वाले धूल से ग्रामीण काफी परेशान हैं। सड़क से उडऩे वाली धूल से लोगों के घर और आंगन गंदा हो गया है।
—————————————-
बीमारी का खतरा:-

लगातार उड़ते हुए धूल से लोगों में बीमारी का खतरा बना हुआ है। वनांचल क्षेत्रों में शुद्ध हवा के आदी हो चुके लोगों को धूल मिश्रित हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इका लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। श्वांस संबंधी बीमारी का लोग शिकार हो रहे हैं। ऐसा नहीं है कि आज धूल उड़ रही है तो कल से नहीं उड़ेगी। इस मार्ग पर रोजाना ही धूल के गुबार दिन-रात उड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here