पत्रकार को मोबाइल फोन पर धमकी देने वाले सचिव पर कार्यवाही की मांग
अमरवाड़ा- नगर प्रेस क्लब ओर मध्यप्रदेश मीडिया संघ एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन
अमरवाड़ा :- लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाने वाले पत्रकारों को अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंता होने लगी है मामला ग्राम पंचायत राफा का है जहां पर पदस्थ सचिव संजय सूर्यवंशी के द्वारा एक अखबार के संवाद दाता राकेश चांदवंशी को फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए बहुत ही खराब गालियां ओर अपशब्दों का प्रयोग कर अभद्रता की। जिसको लेकर आज अमरवाड़ा एसडीएम तहसीलदार सीओ अमरवाड़ा थाना प्रभारी अमरवाड़ा एवं सिंगोड़ी चौकी प्रभारी अभिषेक पयासी को पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपकर उक्त पत्रकार को न्याय प्रदान करने की मांग की है। साथ ही उक्त सचिव ने मोबाइल फोन पर संवाददाता राकेश चांद वंशी के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है। साथ ही लोकतंत्र के चोथे स्तंभ की आवाज को दवाने का प्रयास किया है । जिसको लेकर आज अमरवाड़ा एवं सिंगोड़ी नगर प्रेस क्लब व मध्यप्रदेश मीडिया संघ , श्रमजीवी पत्रकार संघ के समस्त पदाधिकारियो ने ओर पत्रकारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राफा सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ताकि भविष्य में किसी भी पत्रकार के साथ इस प्रकार की घटना न हो सके सभी पत्रकारों ने इस घटना की घोर निन्दा की ओर पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।