प्रशाषण को पाच दिन का समय देणे के बाद भी ओवरलोड वाहन पर प्रतिबंध नहीं लागणे पर 21 दिसम्बर को शुबह 11 बजे ग्राम भिलापार मे चक्का जाम आंदोलन शुरु होगा. सभी ग्रामवासी एवं क्षेत्र के युवा शामील होंगे। कंटेनर ,ओवरलोड वाहन, बडी बसे एवं रेत के डंपर के सातनूर टोल से परीवहन न होकर टैक्स बचाने के लिए भिलापार ग्राम के अंदर से संकरी सडक से परीवहन होने पर भव्य चक्का जाम आंदोलन होगा ।
प्रशासन म.प्र शासन को अंथेरे मे रखकर शासन को भारी नुकसान पहूचा रहे है। आर टी ओ वाहन मालीको से मोटी रकम लेकर सारा खेल – खेल रहे है। अब उग्र आंदोलन का निर्णय लिया है।
ईस आंदोलन की जानकारी , कलेक्टर महोदय, आर टी ओ जिला अधीकारी, एस डी एम , अनुविभागीय अधीकारी पुलीस, तहसीलदार महोदय एवं थाना प्रभारी लोधीखेडा को लिखीत मे पत्र दे दिया है।
अतः अब ईस आंदोलन कि पुरी स्थानीय प्रशासण से लेकर जिला प्रशासण की होगी।।
आनंद ठाकरे
भाजपा परदेश कार्य समिती.