Home राजकीय भिलापार मे चक्का जाम आंदोलन सफल

भिलापार मे चक्का जाम आंदोलन सफल

350
0

ग्राम भिलापार मे आज चक्का जाम आंदोलन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.. !! ग्राम    भिलापार मे ओवरलोड वाहनो के प्रतीबंध को लेकर ग्रामवासीयो ने भाजपा नेता आनंद ठाकरे के नैतृत्व मे सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शांती पुर्ण तरीके से चक्का जाम आंदोलन सफलतापुर्वक सम्पन्न हुवा ।आंदोलन स्थल पर प्रशासण के अधीकारी श्री अनुविभागीय अधीकारी पुलीस एस पी सिहं, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री खान, तहसील दार अजय भुषण शुक्ला,आर टी ओ, लोधीखेडा टि आई भुपेंद्र गुलबाके, सौसर टि आई महेंद्र मिश्रा ने भाजपा नेता आनंद ठाकरे ,नानाजी चौरे एवं ग्रामवासीयो से चर्चा की ।तिन घंटे आंदोलन चलने के बाद भाजपा नेता आनंद ठाकरे के नैतृत्व मे प्रशासणीक अधीकारी जो शासण के तरफ से पहल करते डि एस पी सींग साहाब ने घोषणा कर कहा की 1) आगामी 2 जनवरी तक बडे वाहनो के प्रतीबंध के लीए ग्राम के प्रस्ताव से बडे वाहन प्रवेश न कर सके ईसके लिए स्थाई रुपसे लोहे के एंगल गाडकर प्रतीबंध लगाया जायेगा ।
2) 2 जनवरी तक आर टी ओ की जाच चौकी रहेगी जो सभी ओवरलोड वाहनो को रोकेगी।
3) रेल्वे चौकी पर जिस प्रकार लोहे का वाहन प्रतीबंध के जैसा प्रतीबंधक बना है वैसा ही भिलापार मे बनेगा।
4) वहा बडे वाहनो का प्रवेश वर्जीत बोर्ड भी लगेगा जो गाव के दोनो तरफ रहेगा । ग्रामवासीयोने बायपास रोड की भी अपनी मांग शासण ,प्रशासण से की है।
यदी 2 जनवरी 2021 तक प्रशासण ऐसा नही करेगा तो फिरसे उग्र आंदोलन एवं चक्का जाम किया जावेगा। ग्राम पंचायत वैरागड के सरपंच ,उपसरपंच सह सचीव भी मौजुद थे।
ईस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक सुभाष गडेकर पुर्व सरपंच नानाजी चौरे, सरोदे गुरुजी किसनाजी चौधरी,उमेश करडमारे,चुडामन बागडे ,आदर्श राऊत,विठोबा करडमारे,जंवजाल,नाना घनमोडे सुभाष शेलकी,महीला एवं सभी ग्रामवासी अधीक संख्या मे उपस्थीत थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here