*सौसर में थाईलैंड देश से प्राप्त एक सौ बुद्ध मूर्ति वितरण समारोह कल*
*गजानन मंगल कार्यालय में मूर्तियां वितरण समारोह आयोजित*
……………………………………………………………………..
*सौंसर।* मिशन पे बेक टू सोसायटी की पहल पर नगर में 25 दिसंबर शुक्रवार समय सुबह 10 बजे से स्थान गजानन मंगल कार्यालय सौंसर में थाईलैंड देश से प्राप्त हुई तथागत बुद्ध की सौ मूर्तियो का वितरण समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें सुबह 10 बजे भीम संदेश गायन पार्टी की प्रस्तुति, सुबह 11.30 बजे भिक्षु प्रवचन भदंत विमल कीर्तिजी,भदंत डॉ आनंदजी औरंगाबाद,भदंत आनंदजी के द्वारा किया जायेगा।
*विद्वान अतिथि रखेंगे विचार*
पश्चात दोपहर 2.30 बजे आमंत्रित अतिथियो का स्वागत व प्रबोधन जिसमें गगन मलिक (फिल्म अभिनेता), प्रीता हरितजी (पूर्व अाईआरएस)नई दिल्ली,डॉ रामटेके साहेब,डीन मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा,रमेशजी थेटे साहेब (पूर्व आईएएस),नितिनजी गजभिए साहेब नागपुर,संजयजी खोब्रागड़े कटंगी,जिंदा भगत अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति सचिव पी के एस गुर्वे (पत्रकार),भीमराव फूसे नागपुर, मोहनजी वाकोड महू,सुरेन्द्र बारमाटे सिवनी,बी डी नानवटे नागपुर, सुरेश गायकवाड़ द्वारा विचार रखे जायेंगे।
*छिंदवाड़ा जिले के समाज के गौरव का सम्मान–*
वही जिले से समाज के गौरव का सम्मान में के सोमकुवर(नागपुर), जागेश सोमकुवर(मुंबई),अशोक शेंडे (जबलपुर),सिद्धार्थ सहारे(छिंदवाड़ा), पीआर चंदेलकर(छिंदवाड़ा),संजय सोमकुवर(इंजी,नागपुर), विजय घाटोड़,नकलकार(सौंसर), अंकित वाहने(बेंगलोर), आकाश पाटील(दिल्ली), शशांक डोंगरे (रायपुर), मनीष शेंडे(बैतुल), धम्मदीप भगत का सम्मान किया जायेगा। साथ।ही समाज के आईआई टी-नीट उत्तीर्ण छात्रों का सत्कार किया जायेगा।