छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर सागौन की सिल्लियों से भरा मैजिक वाहन पकड़ाया
जानजोखिम में डालकर डिप्टीरेंजर ने पकड़ा वाहन,2 आरोपी गिरफ्तार
मोहखेड:-रविवार सुबह छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर वनविभाग की टीम ने सागौन से भरा मैजिक वाहन जब्त किया।मैजिक वाहन में सागौन की 25 नग इमारती दरबाजे-चौखट भरी हुई थी। बताया जा रहा है कि यहां से लकड़ी छिंदवाड़ा की ओर ले जाई जा रही थी. उमरानाला डिप्टीरेंजर आईएन पांडे ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग से कुछ लोग सागौन की लकड़ी की तस्करी करने वाले हैं। इसलिए करीब 10.00 बजे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 28 टीए 1409 यहां से गुजरा।डिप्टीरेंजर खूद अपनी मोटरसाइकिल से उमरानाला से उसका पीछा करने लगे तो वाहन चालक ने वाहन को तेज गति से दौड़ा लिया। इसी बीच सिमरिया चौराहे से 60 मीटर पहले वाहन के आगे आकर अपनी मोटरसाइकिल को गाडी के सामने खडी कर रूकवाया गया।डिप्टीरेंजर ने वनविभाग की टीम कि मदद वाहन को उमरानाला लाया गया.इस तस्करी में वाहन चालक एंव अन्य एक साथी को धरदबोचा.इस कार्यवाही में पूर्व वनमंडल छिंदवाड़ा रेंजर सुरेंद्र राजपूत, उमरानाला डिप्टीरेंजर आईएन पांडे,सारंगबिहरी डिप्टीरेंजर अरूण ठाकरे,वनरक्षक जितेंद्र सिंह,अमित साखरे,मिराडाल ठाकरे,रामनरेश वर्मा सहित स्टापछिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर सागौन की सिल्लियों से भरा मैजिक वाहन पकड़ाया
जानजोखिम में डालकर डिप्टीरेंजर ने पकड़ा वाहन,2 आरोपी गिरफ्तार
मोहखेड:-रविवार सुबह छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर वनविभाग की टीम ने सागौन से भरा मैजिक वाहन जब्त किया।मैजिक वाहन में सागौन की 25 नग इमारती दरबाजे-चौखट भरी हुई थी। बताया जा रहा है कि यहां से लकड़ी छिंदवाड़ा की ओर ले जाई जा रही थी. उमरानाला डिप्टीरेंजर आईएन पांडे ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग से कुछ लोग सागौन की लकड़ी की तस्करी करने वाले हैं। इसलिए करीब 10.00 बजे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 28 टीए 1409 यहां से गुजरा।डिप्टीरेंजर खूद अपनी मोटरसाइकिल से उमरानाला से उसका पीछा करने लगे तो वाहन चालक ने वाहन को तेज गति से दौड़ा लिया। इसी बीच सिमरिया चौराहे से 60 मीटर पहले वाहन के आगे आकर अपनी मोटरसाइकिल को गाडी के सामने खडी कर रूकवाया गया।डिप्टीरेंजर ने वनविभाग की टीम कि मदद वाहन को उमरानाला लाया गया.इस तस्करी में वाहन चालक एंव अन्य एक साथी को धरदबोचा.इस कार्यवाही में पूर्व वनमंडल छिंदवाड़ा रेंजर सुरेंद्र राजपूत, उमरानाला डिप्टीरेंजर आईएन पांडे,सारंगबिहरी डिप्टीरेंजर अरूण ठाकरे,वनरक्षक जितेंद्र सिंह,अमित साखरे,मिराडाल ठाकरे,रामनरेश वर्मा सहित स्टाप मौजूद थे.फिलहाल वनविभाग ने अपराध कायम दो आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को जांच लिया है.बताया जा रहा है वाहन में सवार आरोपी बढ़ई का विभाग की ओर से कोई रजिस्ट्रेशन नही है.
इनका कहना
उमरानाला सागौन तस्करी कि सूचना प्राप्त हुई थी.इसी चलते मैने सूचना मिलते ही अन्य लोगो सूचना देने में लेटलतीफी के चलते खूद अकेले ही अपनी मोटरसाइकिल से उमरानाला से वाहन का पीछा किया.इसके बाद सिमरिया के पास बड़ी मुश्किल से वाहन को पकड़ा गया.
आईएन पांडे,डिप्टीरेंजर उमरानाला मौजूद थे.फिलहाल वनविभाग ने अपराध कायम दो आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को जांच लिया है.बताया जा रहा है वाहन में सवार आरोपी बढ़ई का विभाग की ओर से कोई रजिस्ट्रेशन नही है.
इनका कहना
उमरानाला सागौन तस्करी कि सूचना प्राप्त हुई थी.इसी चलते मैने सूचना मिलते ही अन्य लोगो सूचना देने में लेटलतीफी के चलते खूद अकेले ही अपनी मोटरसाइकिल से उमरानाला से वाहन का पीछा किया.इसके बाद सिमरिया के पास बड़ी मुश्किल से वाहन को पकड़ा गया.
आईएन पांडे,डिप्टीरेंजर उमरानाला