*कोरोना संकट से निपटने भाजपा जिलाध्यक्ष ने नगर निगम को भेंट किया स्वर्ग रथ*
*लोगों के जीवन के हर पड़ाव में निःस्वार्थ सेवा करना भारतीय जनता पार्टी का प्रण*
छिंदवाड़ा।
ऑक्सीजन, रेमडीसीवीर इंजेक्शन और फेविफ्लू सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ जनता को हर संभव मदद करने वाले भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विवेक बंटी साहू ने गुरुवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर छिंदवाड़ा नगर निगम को स्वर्ग रथ भेंट किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को स्वर्ग रथ की चाबी सौंपी।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री विवेक साहू जी की सोच है कि जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो। आम लोगों जीवन के हर पड़ाव में निःस्वार्थ सेवा करना भारतीय जनता पार्टी का प्रण है।
इस अवसर पर श्री विवेक साहू की माता जी श्रीमती शशि साहू,धर्मपत्नी शालिनी साहू, एसडीएम अतुल सिंह, नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह, भाजपा नेता जितेंद्र राय, संदीप सिंह चौहान, अलकेश लांबा, सुनील परतेति, अंकित सोलंकी, बिट्टू मंडल सहित अन्य नेता अधिकारी उपस्थित थे।
जिला मीडिया प्रभारी संदीपसिंह चौहान ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेक बंटी साहू जी का मानना है कि छिंदवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में 24 गाँव जुड़ने के बाद नगर निगम बना।
नगर निगम क्षेत्र बड़ा हो गया, इसके बाद छिंदवाड़ा में कहीं कोई गमी हो जाती थी तो स्वर्ग रथ के लिए दो-दो, तीन-तीन घंटे इंतजार करना पड़ता था। अस्पतालों में इलाज के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना, रेमडेसीविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन, फेविफ्लू की दवाइयां सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वर्ग रथ की भी आवश्यकता महसूस हो रही थी।
जिलाध्यक्ष जी ने आज नगर निगम को स्वर्ग रथ सौंपा। जिलाध्यक्ष श्री विवेक साहू जी ने ईश्वर से कामना की है कि कही कोई अनहोनी घटना न हो और जल्द से जल्द कोरोना महामारी से दुनिया को छुटकारा मिले।