छिंदवाड़ा में हुई मौतों के जिम्मेदार कमलनाथ और नकुलनाथ :विवेक साहू
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में इस संकट से निपटने के लिए मैं मध्यप्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और हमारे जिले की आम जनता, कोरोना वायरस वॉलिंटियर्स को धन्यवाद देना चाहूंगा। जिनकी मेहनत से आज हमारे छिंदवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या कम हुई है और कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटा है। इसी के साथ मैं कांग्रेस के नेताओं सांसद नकुलनाथ, विधायक कमलनाथ सहित छिंदवाड़ा के सभी विधायकों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ कि इन्होंने हमारे जिले की जनता के साथ ही प्रदेश की जनता में भ्रम फैलाकर डराने की कोशिश की। ये आपदा प्रबंधन समिति की बैठक से भागे, जहां इनकी सुझाव और व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी थी। पिछले 1 साल में शासन-प्रशासन द्वारा लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को अपग्रेड किया गया। एक साल पहले जहां आईसीयू और ऑक्सीजन बेड नहीं थे, वहाँ अब पर्याप्त आसीयू और ऑक्सीजन बेड है।
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विवेक बंटी साहू ने पत्रकारों से कहीं। वे स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन (भाजपा कार्यालय) में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ मात्र 2 घंटे के लिए छिंदवाड़ा आते हैं और जनता में डर फैला कर चले जाते हैं। वो मात्र 2 घंटे के लिए भी छिंदवाड़ा इसलिए आए की पिछली बार जनता ने उनके लापता का पोस्टर लगा दी थी। इस बार पोस्टर ना लगे इसलिए फॉर्मेलिटी निभाने आ गए। जबकि कमलनाथ और नकुलनाथ को जिले की जनता को सम्बल देना था, सहयोग करना था, मोर्चा संभालकर प्रशासनिक और स्वास्थ्य व्यवस्था बनाना था।
कमलनाथ ने पिछले कई सालों से पेंच थर्मल पावर के नाम पर जनता को झूठ बोला। संतरा उद्योग, माचिस फैक्ट्री, टैक्सटाइल पार्क, किसान कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता के नाम पर झूठ बोला। झूठ-झूठ-झूठ और झूठ के सिवा कुछ नहीं कहा। 70 करोड़ का डीएमएफ घोटाला, 500 करोड़ का सिंचाई घोटाला इनकी उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री शिवराज जी ने बनाई व्यवस्था
————————————-
श्री विवेक साहू ने कहा कि किसी को नहीं पता था कितनी बड़ी लहर आएगी। मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने समय रहते पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचाई, साथ ही ऑक्सीजन और स्वास्थ्य सुविधाओ की कमी नहीं होने दी। भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार और प्रशासन द्वारा बनाई गई सुविधाओं से ही आज कोरोना कंट्रोल में है, लेकिन यह कमलनाथ और नकुलनाथ सिवाय जनता को डराने के कुछ नहीं कर रहे और फर्जी विज्ञप्ति जारी कर सरकारी योजनाओं का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। आज केंद्र में भाजपा सरकार है, राज्य में भाजपा सरकार है, भाजपा की सरकार काम कर रही है और कमलनाथ हर काम का झूठा श्रेय ले रहे है। भाजपा और समाजसेवियों द्वारा बोरिया में ऑक्सीजन प्लांट खोला गया। मेडिकल सुविधाएं, ऑक्सीजन सिलेंडर, समाजसेवी और भाजपा द्वारा दी गई और यह कमलनाथ-नकुलनाथ सरकारी ऑक्सीजन को अपनी बता रहे हैं। मात्र 50 रेमडेसीविर इंजेक्शन प्रशासन को देकर ढिंढोरा पीट रहे हैं कि सारी व्यवस्था इन्होंने बनवा दी।
—
हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे कमलनाथ
—————————————-
श्री विवेक साहू ने कहा कि कमलनाथ चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे है कि मैंने कहा था दूसरी लहर आएगी।कमलनाथ आपको पता था कि दूसरी लहर आएगी तो आप क्या कर रहे थे।आप छिंदवाड़ा के विधायक है और आपके पुत्र सांसद तो आपने छिंदवाड़ा जिले की जनता के लिए पहले से व्यवस्था क्यों नहीं करवाई।आप तो जनता के वोट से चुने हुए जनप्रतिनिधि है, आप विधायक और आपके सांसद पुत्र नकुलनाथ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक से भागे। जब मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सुविधा अच्छी कर दी गई तो आप आ गए और ढिंढोरा पीटने लगे।
भाजपा ने ऑक्सीजन प्लांट लगाया तो आपको शर्म आई
————————————
श्री विवेक साहू ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा अमरवाड़ा में ऑक्सीजन प्लांट डालने तैयारी पूरी हो चुकी है। आपको पता चला तो आपने श्रेय लेने के लिए घोषणा कर दी कि इसका पैसा मैं दूंगा। विधायक निधि पहले से देते तो कुछ काम आती। अब आप लोग विधायक निधि वहां दे रहे हैं, जहां से कमीशन मिल रहा है।
छिंदवाड़ा में हुई मौतों के जिम्मेदार कमलनाथ
————————————-
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेक साहू ने कहा कि कमलनाथ द्वारा खोले गए रानीकोठी हॉस्पिटल से अनाप-शनाप बिल लिए जा रहे हैं। लैब संचालक से मिलकर हॉस्पिटल द्वारा मरीजों को लूटा जा रहा है। अभी इन्हीं के कांग्रेस के कार्यकर्ता 6 लाख रुपये लेने पर रानीकोठी अस्पताल के खिलाफ धरने पर बैठे थे। कमलनाथ ने अस्पताल खोलने की वाहवाही लूटी और अब पल्ला झाड़ रहे है। इसी तरह एक मरीज का वीडियो सामने आया था।उससे रानी कोठी हॉस्पिटल में रेमडीसीवीर इंजेक्शन 36 हजार रुपये की मांग की जा रही है। रानीकोठी में हुई और छिंदवाड़ा जिले में हुई मौतों का जिम्मेदार कमलनाथ और नकुलनाथ है।
अपरिपक्व कमलनाथ और बालबुद्धि नकुलनाथ
————————————
श्री विवेक साहू ने कहा कि जब हम कोई जनहितैषी बात करते हैं तो ये अपरिपक्व और बालवुद्धि-मंदबुद्धि जैसे असंसदीय भाषा का प्रयोग करते है। सच्चाई तो यह है कि कमलनाथ की अपरिपक्वता के कारण इनकी खुद की सरकार गिरी और बालबुद्धि इनका बेटा नकुलनाथ है, जो रामायण का इतिहास बदलना चाहता है। हम आवाज उठाते हैं तो यह हमको मंदबुद्धि कहते हैं, जिसने रामायण का इतिहास बदलने की कोशिश की। कमलनाथ कहते है कि बंटी को छिंदवाड़ा में रहने का अधिकार नहीं है। ये खुद बाहर से आए लोग हमको बताएंगे। बाल बुद्धि बालक उसे कहते जो अपने पिताजी की उंगली पकड़कर जो आज भी चलता है। उससे बड़ा बालबुद्धि बालक कौन होगा। मंदबुद्धि स्वयं सांसद-विधायक है।
सरकार ने पत्रकारों की चिंता की
—————————————-
श्री विवेक साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने पत्रकारों के इलाज की चिंता की। पत्रकारों की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश सरकार ने अपने ऊपर ली है। पत्रकार साथियों को अब चिंता करने की जरूरत नही इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री शिवराज जी को धन्यवाद।
डरपोक है कमलनाथ: शेषराव यादव
—————————————
पूर्व मंडी अध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि मुझे बहुत पीड़ा है कि ऐसा संकट दुनिया में पहली बार आया। जिससे जो बन पड़ा उसने वह किया।लेकिन हमारे जिले के लिए शर्मिंदगी की बात है कि मौत के डर से जिले के जनप्रतिनिधि कमलनाथ और नकुलनाथ दिल्ली में छुप कर बैठे हैं।जिन्हें जनप्रतिनिधियों को जनता का सम्बल बनना था जिसका सहयोग करना था, वे गायब है। कमलनाथ डरपोक आदमी है, मौत से डरता है।कमलनाथ जनप्रतिनिधि होने का अधिकार खो चुके हैं। कमलनाथ बूढ़े हो गए है, लेकिन लड़के को तो जनता के लिए छोड़ देते।
पत्रकारवार्ता में मण्डल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, संदीप सिंह चौहान, अलकेश लाम्बा, सुनील परतेति, बिट्टू मण्डराह उपस्थित थे।