- जैव विविधता पार्क के रूप में विकसित होगा भारत माता परिसर
पर्यवरण दिवस के अवसर पर किया गया पौधरोपण
छिंदवाडा।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज छिंदवाडा के गुलाबरा शक्तिनगर स्थित भारत माता परिसर (जैव विविधता पार्क)में विविध प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इसके पहले प्रकृति पूजन किया गया और पौधों को वृक्ष बनाने तक सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।साथ ही छिंदवाडा में विभिन्न माध्यमो से 11 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कन्हैया जी और भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और राष्ट्रवादी संघ के संयोजक संदीपसिंह चौहान ने बताया कि गुलाबरा शक्तिनगर स्थित पार्क में विगत 4 वर्षों में लगाये गए पौधे आज वृक्ष का रूप ले चुके है।यहाँ पीपल,बरगद,जामुन,काला शीशम आँवला, गुलमोहर,आम सहित अन्य प्रजातियों के छायादार और फलदार पौधे लगाए गए है। खाली बचे स्थानों पर आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर औषधीय पौधरोपण किये गए।साथ ही प्रकृति पूजन कर निरन्तर पौधरोपण करने और सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर नगर संघचालक केएन डिगरसे,विजय झांझरी,अलकेश लाम्बा,सुनील परतेति,सुनीता यादव,दिनेश मालवी,राजेश भोयर,अनिल फ़रकाडे,गौरव सेन,अमित गुप्ता,बिट्टू मण्डराह,अंकित सोलंकी,गणेश सेंगर,गौरव श्रीवास,निहाल गोदरे क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।