*सौसर-नागपुर सड़क पर हुवा दर्दनाक हादसा*
*घटना स्थल पर तीन की मौत, दो नागपुर रेफर*
- सौसर/रामाकोना:- नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग पर ड्रीम लेंड सिटी के पास मोटरसाइकिल वालों को बचाने के चक्कर मे कार क्रमांक MH31FR3314 में सवार तीन महिलाओं की घटना स्थल पर मौत हो गयी तो वही 2 को नागपुर उपचार के लिए भेजा गया।
कार सवार रामाकोना से सौसर जा रहे थे एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर मे पुलिया से टकरा गई जिसके घटना स्थल पर ही 2 टुकड़े हुवे है।
घटना स्थल पर 3 महिलाओं की मौत हुई जिसमें रोशनी अनूप जैस्वाल सौसर निवासी उम्र 35 वर्ष, माधुरी आनंद जैस्वाल उम्र 37 वर्ष सौसर निवासी, तथा कलमेश्वर निवासी प्रिया सचिन जैस्वाल उम्र 34 वर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गयी।
तो वही कार में ऐरबेग होने के कारण संचित प्रेमलाल जैस्वाल तथा नीलम संचित जैस्वाल नागपुर निवासी को प्राथमिक उपचार करने के बाद नागपुर रेफर किया गया।