*अर्धनारीश्वर शिव मंदिर में ट्रस्ट कमेटी का हुआ गठन*
(छिंदवाड़ा से सवाददाता राजू बनाईत मोहगांव)
*विश्व में साडे 12 ज्योतिर्लिंग संस्थान है जिसमें से जिला छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश के नगर मोहगांव में शिव और पार्वती एक साथ अर्धनारेश्वर के रूप में प्रगट है*
*जैसा कि मंदिर को सुचारू रूप से चलाने के लिए कमेटी का होना अति आवश्यक है इसी उद्देश्य से यहां 3 वर्ष के लिए हमेशा ही नई कमेटी का गठन किया जाता है वर्तमान समय में भी पिछले माह पूर्व कमेटी का समय काल पूर्ण होने पर आम बैठक का आयोजन पूर्व नगर अध्यक्ष सौसर संजय जी राठी के अध्यक्षता में 4 जुलाई रविवार को पूर्व योजना अनुसार प्रशासनिक अधिकारीयो की मुख्य उपस्थिति में रविवार दोपहर 2:00 बजे आम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निर्वाचन अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार सौसर छवि पंत, मुरलिधर पुरि एडवोकेट्स सौसर, सतीश जी बोडखे, श्री जगदीश त्रिवेदी पिपलानारायणवार, प्रवीण जी पालीवाल नगर परिषद अध्यक्ष पांढुर्ना, रत्नमाला पिसे सामाजिक कार्यकर्ता सौसर,
आजीवन एवं संरक्षक सदस्य गणमान्य नागरिक तथा मुख्य थाना प्रभारी हेमंत यादव तथा मंदिर संस्थान के सभी सदस्य एवं जनप्रतिनिधि तथा नगर वासीयो के मुख्य उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया*
*परंपरागत रीति से निर्विरोध कार्यकारिणी मंदिर ट्रस्ट कमेटी का गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से हमारे जिला छिंदवाड़ा के जानी मानी हस्ती जो राजा महाराजाओं के समय में जिनके पिताजी देवीलाल जी शर्मा जो 52 गांव के मालगुजार थे जिनके सुपुत्र वीरेंद्र देविलाल( मुन्नाभैया )शर्मा को निर्विरोध मंदिर कमेटी का अध्यक्ष चुना गया जिसमें उपाध्यक्ष पद के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि रामेश्वर माधवरावजी सदारंग तथा अनिल मधुकर वंजारी को नियुक्त किया गया वही सचिव के लिए बालकिशन पालीवाल एवं सह सचिव शंकर लांजेवर ,महासचिव के लिए दिनकर येलकर, वही कोषाध्यक्ष के लिए सोमाजी साहू आदि को, अर्धनारीश्वर शिव भगवान के सेवा का अवसर दिया गया*
*कार्यकारिणी समिति का गठन होने के पश्चात पूर्व मंदिर अध्यक्ष रामरावजी ब्रंह्मे एवं पूर्व कमेटी द्वारा शाल श्रिफल तथा दुपट्टा देकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी समिति का स्वागत किया गया पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा भी पूर्व अध्यक्ष को शाल श्रीफल देकर आभार व्यक्त किया गया वही सभा के अध्यक्ष संजय जी राठी के द्वारा आगंतुक अतिथि प्रशासनिक अधिकारीयो एवं समस्त सदस्य तथा नगर के नागरिक एवं क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया गया*
*तत्पश्चात नई कमेटी द्वारा अर्धनारीश्वर भगवान की पूजा अर्चना कर श्रेष्ठ कार्य करने की प्रार्थना की गई*
*वही नवनिर्वाचित कमेटी ने भी भविष्य में मंदिर के सर्वांगीण विकास तथा क्षेत्र मे भी प्रचार प्रसार कर मंदिर की गतिविधियों को सुचारू रूप से लाकर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया*