दिलीप घोरमारे सौसर
रामाकोना- ग्राम के नथमल माहेश्वरी मंगल भवन में माननीय पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा पिपलानारायणवार मंडल द्वारा ग्राम रामाकोना में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न हुआ।
इस शिविर मे मुख्य अतिथि पुर्व राज्य शिक्षा मंत्री नाना भाऊ मोहोड़, श्रीमती करुणा राम कृष्णा वाकोड़े जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती सुमन दिनकर पातुरकर जनपद सदस्य की उपस्थिति मे सरस्वती माता और पंडित दीनदयाल की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर शुरुआत की गई वही मंचासीन उपस्थित अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया और स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत की गई जिसमें रामा कोना क्षेत्र से जुड़े आसपास के ग्रामीणों ने भी इस शिविर में अपना उपचार कर दवाइयां ली इस शिविर के प्रभारी ग्राम पंचायत रामाकोना के उपसरपंच मुन्ना भाई अब्दुल कलाम एवं भाजपा पिपलानारायणवार मंडल के पदाधिकारी की उपस्थिति मे सम्पन हुआ । श्री कृष्णा हृदयालय एंड क्रिटिकल केयर सेंटर नागपुर के डॉक्टर ललित खंडवानी ,डॉ रविराज परदेसी, डॉ प्रफुल्ल भोयर ,श्रीमती विजया पांडे आदि ने इस शिविर मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । इस शिविर में निशुल्क दवाई राजेश बाविस्टाले-दुर्गा मेडिकल एवं श्याम ठाकरे -साईं मेडिकल द्वारा दी गई।
वही इस कार्यक्रम मे उपस्थित- डॉक्टर शैलेंद्र पालीवाल मंडल अध्यक्ष, दिनेश गुड़धे मंडल महामंत्री ,संजय बागड़े,दिलीप जोंजाड,मानोज कलम्बे,ड़ॉ गुलाब राव पांडे ,शिवाजी ठोसरे,गगन गोहेल,प्रकाश वाघमारे,श्रीमती निर्मला बोकड़े,मोरेश्वर मर्स्कोले ,राजेन्द्र भक्ते,किरण धुर्वे सरपंच,भाऊराव चौधरी ,चिंतामण गाड्वे,विनोद जैस्वाल, रवि निर्गुड़े ,विजय सिह ठाकुर,उमराव वाहने,मनोज दुर्गे, अत्ताउल्लाह खान,रविन्द्र चौधरी सर, सोहेल अंसारी, राजू चौधरी आदि अनेक कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे कोई कार्यक्रम का समापन सभी डॉक्टरों को शाल श्रीफल देकर किया गया