दिलीप घोरमारे मुख्य सम्पादक 9373371644
नगरपालिका के मीटिंग हॉल में एसडीएम साहब पांडेजी द्वारा आपदा प्रबंधन की बैठक ली गई जिसमें100% सौ परसेंट वैक्सीनेशन नगर एवं गांव ओ में करने के लिए सुझाव एवं निर्देश के लिए एसडीएम साहब ने बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण जी पालीवाल उपाध्यक्ष अरुण भोसले भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु जी लेंडे प्रदेश मंत्री श्रीमती वैशाली ताई महाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील जी बुधराजा ग्रामीण से जयसवाल जी पवन जी छत्रिय व्यापारी मूलक जी तथा तहसीलदार रत्नेश जी मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजकुमार जी इवनती जनपद सीईओ मैडम मरावी जी तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कोरोना वायरस लड़ने के लिए 100%सौ परसेंट वैक्सीनेशन करने के लिए बैठक में सभी ने अपने सुझाव दिए जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण जी पालीवाल ने कहा कि नगर के30 वार्डो में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा जो बचे हुए लोगों को टीकाकरण करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को उत्साहवर्धन करने के लिए जो भी अपने वार्ड में 100% सौ परसेंट वैक्सीनेशन करेगा उसको हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा यह अभियान 30 तारीख तक करने के लिए कहा गया है तथा वार्ड में मोबाइल वैक्सीनेशन गाड़ी का भी कार्य चालू प्रारंभ किया गया है तथा नवागत एसडीएम साहब पांडे जी का नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष जी ने शाल श्रीफल देकर स्वागत किया गया