Home राजकीय किसान BJPके साथ है और रहेगा संदीप सिंह चौहानन

किसान BJPके साथ है और रहेगा संदीप सिंह चौहानन

473
0

एक आम किसान बीजेपी के साथ था है और रहेगा-संदीप सिंह चौहान

काँग्रेस के धरने में नही पहुँचे किसान

छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि छिंदवाड़ा में कल हुए काँग्रेस के धरना प्रदर्शन में असली किसान नही पहुँचे। जबकि पैसे और गाड़ी से काँग्रेस के गिने चुने कार्यकर्ता और नकली लोग किसान के भेष में पहुँचे थे। काँग्रेस के साथ छिंदवाड़ा के किसान नही है।
एक आम किसान भाजपा के साथ था,है और रहेगा।
जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान ने कहा कि जबकि असली किसान तो पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से पूछ रहे है कि आपने जो वायदे किये थे वो पूरे क्यो नही हुए? आपने किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ क्यो नही किया? जब प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी किसानों को 6 हजार रुपये भेज रहे थे तो आप मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो आपने पोर्टल में किसानों का नाम चढ़ने से क्यो रोका? इसी तरह युवा पूछ रहे है कि हमारा 4 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता कहा है।छिंदवाड़ा के युवा सांसद नकुलनाथ से पूछ रहे है कि जिले में 2 करोड़ लोगों को रोजगार कैसे देंगे जबकि यहाँ कि जनसंख्या लगभग 20 लाख है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here