*अपार जनसमूह ने विवाह समारोह मे पहुंचकर दिया अपना शुभआशीष*
दिलीप घोरमारे मुख्य सम्पादक इण्डिया लाईव तेज न्यूज
*राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक ,पत्रकारिता, उघोगजगत तथा सभी दलों के नेताओं ने एवं सौंसर मोहखेड़ ब्लाक के गणमान्य नागरिको ने विवाह समारोह मे पहुंचकर दी शुभकामनाएं*
माननीय कमलनाथजी माननीय नकुलनाथजी के विश्वस्त सौंसर क्षेत्र के कांग्रेस के युवा नेता सोपान कोहले तथा प्रणाली डांगे का विवाह समारोह कल सौंसर स्थित गजानन मंगल भवन मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथजी तथा छिंदवाड़ा जिले के लोकप्रिय सांसद आदरणीय नकुलनाथजी ने श्री कोहले को दुरभाष पर परिणय बंधन मे बधने की शुभकामनाएं दी।
तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ वोक्टेजी वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री आनंद बक्षीजी पूर्व विधायक कमलाबाई चौरेजी सौंसर विधायक श्री विजय चौरेजी जुन्नारदेव विधायक श्री सुनील उइकेजी पांढुरणा विधायक श्री निलेश उइकेजी चौरई विधायक श्री सुजीत चौधरीजी सांसद प्रतिनिधि श्री अमीत सक्सेनाजी , श्री जय सक्सेनाजी सांसद प्रतिनिधि बंटी पटेलजी सौंसर पूर्व विधायक श्री रामराव महालेजी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश यादवजी सौंसर नगर पालिका अध्यक्ष श्री लक्ष्मण चाकेजी श्री सुनील जुननकरजी श्री पप्पु यादवजी श्री प्रबल सक्सेनाजी एवं गणमान्य नागरिको ने उपस्थित होकर कांग्रेस नेता सोपान कोहले को विवाह बंधन में बधने पर शुभकामनाएं प्रेषित की।