Home Breaking News नहर के सुधार कार्य के लिए ग्रामीणों ने दिया एस डी ओ...

नहर के सुधार कार्य के लिए ग्रामीणों ने दिया एस डी ओ ज्ञापनएस

76
0
  1. वेद घोरमारे सौसर

*जल संसाधन विभाग मे शेमडा,ढोकडोह,छिन्देवानी,रिधोरा,पिपला नारायण वार के किसानों के साथ नहरों के सुधार कार्य हेतु एस डी ओ नीतेश साहुजी को कांग्रेस नेता सोपान कोहले के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया*

*ढोकडोह जलाशय की नहर का किसानों को नही मिल रहा लाभ बीते 15 वर्षो से अधुरा पडा है निर्माण कार्य शासन प्रशासन द्वारा सुधार कार्य नही किया गया तो होंगा आंदोलन*

*ऐसा प्रतित होता है भष्ट्राचार की भेंट चढ़ गयी नहरें?*

*पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथजी एवं सांसद माननीय नकुलनाथजी को किसान करेंगे शिकायत*
➖➖➖➖➖➖➖➖
ढोकडोह जलाशय से रिधोरा घोगरा तक नहरों का पक्का निर्माण होना था जिससे क्षेत्र के किसानों को खेतों की सिंचाई मे काफी राहत मिलती तथा क्षेत्र का जलस्तर बढता ढोकडोह जलाशय से छिन्देवानी तक नहर का निर्माण किया गया परंतु नहर सब जगह लिकेज है उसके आगे रिधोरा घोगरा तक किसानो के खेत नहरों के नाम पर खौद दिये जहा खेतों मे मिट्टी का अम्बार लगा है बीते लगभग 15 वर्षो से नहरों का निर्माण आज तक पुरा नही हुआ ऐसा प्रतीत होता है इन नहरों के निर्माण मे भारी भष्ट्राचार हुआ है। उक्त नहरों की जांच तथा पुनः निर्माण को लेकर आज ग्राम शेमडा ढोकडोह,छिन्देवानी,रिधोरा, पिपला नारायण वार के किसानों के साथ कांग्रेस नेता सोपान कोहले जल संसाधन विभाग मे पहुंचे जहाँ किसानों के साथ जल संसाधन विभाग के एस डी ओ नीतेश साहु को ज्ञापन सौंपा गया। श्री साहु ने मौके पर नहरों की 28 अप्रैल को जाँच करने का आश्वासन दिया गया तथा इसी आशय का ज्ञापन क्लेक्टर महोदय छिंदवाड़ा तथा एस डी एम महोदय को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।

किसानो द्वारा मांग पुरी नही होने की दिशा मे जल संसाधन विभाग सौंसर मे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी ।

*इस अवसर पर* – किसान मेघराज उइके पंढरी वाहने धनराज इवनाती उमेश देशमुख मनोज पाटिल बन्डु भोगाडे हर्षवर्धन बागडे मनोज तुमाने नवल धुर्वे गणपत परतेती रमेश उइके पुण्डलिक सहारे ममता उइके पदमा धुर्वे सुमन सोमकुवर चन्द्रकला गजभिये शान्ताबाई बागडे यमुना उइके शशीकला सहारे प्रकाश मांगे उदय इंगोले निवृत्ति कोहले कोमल भालेराव रत्नाकर ठाकरे सचिन लाडसे आदित्य फोले हर्षल इंगोले सुयोग चौरे एवं किसान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here