Home शैक्षणिक दिवाली में सजे बाजार* *दिवाली पर में दिखी लोगों की भीड़*

दिवाली में सजे बाजार* *दिवाली पर में दिखी लोगों की भीड़*

58
0

मंगलसिंग सोहलकी कि रिपोर्ट
सौंसर:-धनतेरस पर बाजार में खरीददारी तथा लोगों की भीड़ देखी गई। जिसमें अनेक कारोबारी एवं दुकानदारों ने अपने मत एवं अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि धनतेरस के दिन अधिक भीड़ होने से बाजार सजे हुए हैं। एवं दिवाली पर्व पर अनेक दुकानदारों ने ऑफर विशेष डिस्काउंट की सुविधा भी कस्टमर के लिए रखी है। एवं दिवाली एवं धनतेरस के दिन कपड़े तथा दीपावली की खरीदी जिसमें सोने एवं चांदी की खरीद बढ़ती हुई नजर आ रही है। आए दिनों बाजार सजे हुए है, इलेक्ट्रॉनिक चीजों में लाइटिंग तथा दिए की खरीद इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक दिख रही है। तथा कोरोणा काल के पश्चात में यह प्रथम बार होगा कि इतने उत्साह के साथ में एवं हर्ष और उल्लास के साथ में नगर वासियों द्वारा हर्षोल्लास से दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। और इस अवसर पर सभी बाजार में रौनक दिख रही है और जनसैलाब जो है यह उमडता हुआ नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here