Home महाराष्ट्र सावनेर तालुका के पोर्टल डेपो में हो रहा भ्रष्टाचार ऑनलाइन आधार...

सावनेर तालुका के पोर्टल डेपो में हो रहा भ्रष्टाचार ऑनलाइन आधार कार्ड के नाम पर दूसरे दरवाजे में जा रही रेत

37
0

नितेश गव्हाने
रेत माफिया हो रहे मालामाल
आम जनता घरकुल उपभोक्ता को नहीं मिल रही पोर्टल डिपो से रेत राज्य सरकार की घरकुल प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को नही मिल रही रेत।
रेत माफिया मकान निर्माण कार्य के लिऐ रोड़ा
पोर्टल डेपो से 600 रूपये में मिलने वाली रेत के दामों में हुई बड़ोत्तरी 600 रू.प्रति ब्रास से बड़ाकर चार गुने की दर से आधार कार्ड ऑनलाइन बुकिंग कर रहे रेत माफिया। शहर के निर्माण कार्य के लिए सावनेर तालुका के तीनो पोर्टल डेपो में लगभग3500 से 4000 ब्रास रेत रहने के बावजूद भी आम जनता हो रहे रेत से वंचित। रेत माफियाओं द्वारा परिवार दोस्तो मित्रो करीबियों के आधार कार्ड लेकर आधी रात में कर रहे ऑनलाइन बुकिंग
प्रशासन से ऑनलाइन आधार कार्ड बुकिंग की GPS ट्रैक करने की शहर की समाज सेवको ने मांग की है।ताकि रेत माफियाओं द्वारा आधार कार्ड ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर जो भ्रष्टाचार हो रहा इस पर पर्दा उठ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here