Home महाराष्ट्र कानून व्यवस्था के लिए सावनेर शहर में पुलिस का रूट मार्च

कानून व्यवस्था के लिए सावनेर शहर में पुलिस का रूट मार्च

21
0

सावनेर :त्योहारों और उत्सवों के दौरान शहर और ग्रामीण इलाकों में 16 सितंबर ईद ए मिलाद और 17 तारीख को गणेश विसर्जन उत्सव महोत्सव कामाहोल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से हाल ही में शहर में पुलिस रूट मार्च निकाला गया. राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव बढ़ाने के लिए उपविभागीय पुलिस अधिक्षक अनिल जी मस्के, पुलिस निरीक्षक उमेश जी पाटिल के नेतृत्व में सावनेर शहर से रूट मार्च निकाला गया. पुलिस स्टेशन मार्गदर्शन में गणेश उत्सव और इंद ए मिलाद के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य मार्च निकाला गया रूट मार्च वापस पुलिस थाने पर आया उक्त रूट मार्च में सीपी स्क्वाड,एस. आर पी, होम गार्ड के जवान आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here