Home शिक्षा विदर्भ पूर्व रिजन से आईटी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण के लिए प्लैनेट...

विदर्भ पूर्व रिजन से आईटी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण के लिए प्लैनेट आईटी पुरस्कार से सम्मानित

14
0

संवाददाता सावनेर
सावनेर:महाराष्ट्र ज्ञान महामंडल लिमिटेड (एमकेसीएल) पुणे की ओर से नागपुर मे वार्षिक विदर्भ पूर्व क्षेत्रीय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्वी नागपुर के 6 जिलों के 650 केंद्र के प्रतिनिधि उपस्थित थे. जिले के ग्रामीण विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर उन्हें रोजगार के लिए तैयार करने में उत्कृष्ट कार्य के लिए 18 वर्षों से संचालित सावनेर स्थित प्लैनेट आई टी इंस्टीट्यूट को सुपर परफॉर्मर 1000 क्लब अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर एमकेसीएल की प्रबंध निदेशक श्रीमती वीणा कामथ के हाथो प्लॅनेट आय टी संस्थान के निदेशक अभिषेक सिंह गहरवार ने पुरस्कृत किया। प्लैनेट आईटी सावनेर पिछले 18 वर्षों से विभिन्न स्तरों के प्रशिक्षुओं को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षा प्रदान करके छात्रों के साथ-साथ पेशेवरों, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों को सशक्त बनाने में इस संस्थान का बहुत बड़ा योगदान है। सारथी संस्था एवं महाराष्ट्र राज्य सरकार के सहयोग से मराठा और कुनबी समुदायों के छात्रों को कंप्यूटर कौशल प्रदान करने में नागपुर जिले में प्लॅनेट आय टी अग्रणी रहा है।
पुरस्कार स्वीकार करते हुए अभिषेक सिंह गहरवार ने सावनेर तालुका के माता-पिता, शिक्षकों और सहयोगियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि संस्थान की टीम के अथक परिश्रम से यह सम्मान हासिल हुआ है. उन्होंने भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने का संकल्प व्यक्त किया।
सावनेर तालुका में इस संगठन की सफलता को स्थानीय और जिला स्तर पर सराहना मिल रही है। प्लैनेट आईटी द्वारा प्रौद्योगिकी और शिक्षा में योगदान दिया गया।
इस कार्यक्रम में MKCL के वरिष्ठ जनरल मैनेजर अतुल पतोडी,अमित रानडे, नटराज सर, विदर्भ पूर्व समन्वयक श्री शशिकांत देशपांडे व छह जिल्हे के समन्वयक इनकी उपस्थिति थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here